• Tue, Sep 2025

Samsung का दमदार 5G फोन वो भी सिर्फ 19,999 रुपये में, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी

Samsung का दमदार 5G फोन वो भी सिर्फ 19,999 रुपये में, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले साल Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था जो इस वक्त फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्टेड है। कंपनी अभी इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खीरदने का मौका दे रही है। जबकि इस डिवाइस का एक्चुअल प्राइस 30,000 रुपये के आसपास है। ऐसे में अगर आपका बजट भी 20 हजार रुपये से कम है तो यह हैंडसेट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।


एड
Use an AI Writing Tool That Actually Understands Your Voice
Grammarly
call to action icon
सैमसंग के कैमरा सिस्टम के साथ इस हैंडसेट में एक शानदार डिजाइन, बड़ी बैटरी मिल रही है। इस डिवाइस को आप ऑसम आइस ब्लू, ऑसम लिलाक और ऑसम नेवी कलर में खरीद सकते हैं। चलिए पहले इस डिवाइस पर मिल रही डील पर एक नजर डालते हैं...

Samsung Galaxy A35 पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग के इस शानदार फोन का लॉन्च प्राइस तो 32,999 रुपये है लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी डिवाइस पर सीधे 13,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा ई-कॉमर्स दिग्गज इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के जरिए 5% कैशबैक दे रहा है। इतना ही नहीं आप डिवाइस पर और ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
डिवाइस के बदले एक्सचेंज पर आपको 16,750 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि फोन की फाइनल एक्सचेंज वैल्यू आपके डिवाइस की कंडीशन पर डिपेंड करती है। यानी अगर आप एक अच्छी कंडीशन वाला डिवाइस एक्सचेंज कर रहे हैं तो ज्यादा छूट ले सकते हैं।  

Samsung Galaxy A35 के स्पेसिफिकेशन