कंपनी के तिमाही नतीजे
यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे के बाद आई है। सिर्फ तीन कारोबारी दिन में यह शेयर 66 पर्सेंट बढ़ गया है। जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार आय की घोषणा की। इस तिमाही में भारत की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर यात्रा ऑनलाइन ने साल-दर-साल प्रॉफिट में 296 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का होटल और पैकेज (H&P) व्यवसाय में वृद्धि और MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेगमेंट से योगदान सहित प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर गति के साथ राजस्व 108 प्रतिशत बढ़कर ₹209.8 करोड़ हो गया। एबिटा से पहले की कमाई साल-दर-साल 247 प्रतिशत बढ़कर ₹24.2 करोड़ हो गई। वहीं, कंपनी का मार्जिन एक साल पहले की तिमाही के 9 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया। यात्रा की ग्रॉस बुकिंग (GBR) पहली तिमाही में साल-दर-साल 9.3 प्रतिशत बढ़ी, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी और चौथी तिमाही में क्रमशः 3.5 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ
call to action icon
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी अब वित्त वर्ष 2026 में सेवा लागत घटाकर राजस्व और समायोजित एबिटा वृद्धि को क्रमशः 29 प्रतिशत और 66 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है। ब्रोकरेज ने जून 2026 के टारगेट प्राइस को संशोधित कर ₹170 कर दिया है, और कहा है कि शेयर आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है।
- Mon, Sep 2025
सिर्फ 3 दिन में 66% उछला यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान- ₹170 तक जाएगा भाव

Yatra Online share: टूर एंड ट्रैवल से जुड़ी कंपनी- यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई पर यात्रा ऑनलाइन के शेयर में 16 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹159.17 पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर ने 2 फरवरी, 2024 को ₹193.95 का ऑल टाइम हाई टच किया था।
Related posts
Google Translate लाया Live ट्रांसलेशन फीचर, अब रियल-टाइम बातचीत होगी आसान
अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं या अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. गूगल ने अपने Translate प्लेटफॉर्म पर AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए आपको केवल ट्रांसलेशन ही नहीं, बल्कि नई भाषा सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका भी मिलेगा.
50MP कैमरा वाला 5G फोन वो भी सिर्फ 6,199 रुपये में, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5160mAh की बैटरी भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं? और आपका बजट सिर्फ 7 हजार रुपये या उससे भी कम है तो फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार डील लाया है। जी हां, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस वक्त पोको के एक शानदार 5G फोन पर जबरदस्त डील दे रहा है जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 6,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर नाम POCO C75 5G है जिसे आप अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ ₹7,699
Follow us
Categories
- Lifestyle (400)
- Travel Tips (215)
- Tech (64)
- Nature (61)
- Results (21)