स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के परिणाम आज यानी कि 17 जुलाई को सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने बाजी मारी है. तो वहीं दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई आया है. हर साल से अलग इस साल जनसंख्या के आधार पर श्रेणियों में बांटा गया है. ये पूरा कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.
इंदौर ने लगातार आठवीं बार स्वच्छता का ताज बरकरार रखा है. सूरत ने पिछले साल भी इंदौर के साथ स्वच्छता का पुरस्कार शेयर किया था. हालांकि इस सूरत दूसरे नंबर पर आया है.
इस बार सुपर स्वच्छ लीग 5 श्रेणियों बांटा गया है. इसमें 10 लाख से जयादा आबादी, 3 से 10 लाख की आबादी, 50 हज़ार से 3 लाख की आबादी, 20 से 50 हज़ार आबादी, 20 हज़ार से कम आबादी वाली जगहों को शामिल किया गया है.
यह एक अलग दौर- विजयवर्गीय
स्वच्छता में इंदौर ने आंठवी बार बाजी मारी है, इसका अवॉर्ड में लेने के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ही पहुंचे. विजयवर्गीय ने सोशल मीडिय पर लिखा कि सुपर स्वच्छ इंदौर, यह एक अलग दौर !!! आज नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पुरस्कार प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
The Nature, Mukaiwadi, Pune
एड
The Nature, Mukaiwadi, Pune
The Nature
अधिक जानें
call to action icon