• Wed, Sep 2025

Smartphone Tips? फोन का स्पीकर नहीं कर रहा है काम? तो फॉलो करें ये टिप्स

Smartphone Tips? फोन का स्पीकर नहीं कर रहा है काम? तो फॉलो करें ये टिप्स

अक्सर देखा जाता है कि जब फोन पुराना हो जाता है, तो आपके फोन की वॉइस कम हो जाती है। फोन की वॉइस कम होने की कई वजह हो सकती हैं। ऐसे में फोन बदलने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे आपके फोन की आवाज बढ़ सकती है। वही अगर पहले से ध्यान दिया जाए, तो फोन का स्पीकर जल्दी खराब नहीं होगा।

किस वजह से कम हो सकती है आवाज

स्पीकर में धूल जम जाने से आवाज कम हो सकती है। या फिर किसी सॉफ्टवेयर गड़बड़ी की वजह से भी आवाज में कमी आ सकती है। कभी-कभी स्पीकर खराब होने के कारण आवाज कम आती है। ऐसे दोनों हालात में आपको फोन को किसी सर्विस सेंटर पर दिखना होगा।

इन कॉमन बातों का हमेशा रखें ख्याल

फोन को स्पीकर की सफाई जरूरी होती है। इसके लिए सूखे और नरम ब्रश या टूथपिक से स्पीकर के छेद को साफ करें। ध्यान रखें कि बहुत जोर से न साफ करें। ऐसा करने से फोन का स्पीकर खराब हो सकता है।
फोन की सेटिंग्स में जाकर वॉल्यूम लेवल को अधिकतम करें। कुछ फोन में अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग वॉल्यूम सेटिंग होती हैं, उनको भी जांचें। फिर "डू नॉट डिस्टर्ब" मोड बंद कर दें।

अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें। कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट से फोन की ऑडियो की समस्या खत्म हो जाती है।

अपने फोन को सेफ मोड में रीस्टार्ट करें। अगर समस्या ठीक हो जाती है, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपके स्पीकर को प्रभावित कर रहा है।
अगर आप हेडफोन का उपयोग करते हैं, तो हेडफोन जैक में कोई गंदगी या नमी तो नहीं है, यह जांच लें।
सभी

लेटेस्ट न्यूज़
,

बिज़नेस न्यूज़
,

लोकल न्यूज़
,

स्पोर्ट्स न्यूज़
,

दैनिक राशिफ़ल
और

लाइफस्टाइल
अपडेट्स के लिए जुड़ें

नवभारत टाइम्स
से. हर तरह के

वीडियो और रील्स
देखें

TimesXP
पर.