• Wed, Sep 2025

'तो वापस चले जाओ', पाकिस्तानी नागरिक को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक; वीजा रद करने के खिलाफ लगाई थी याचिका

'तो वापस चले जाओ', पाकिस्तानी नागरिक को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक; वीजा रद करने के खिलाफ लगाई थी याचिका

पीटीआई, नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत ने गोवा में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक की याचिका पर सुनवाई की। पाकिस्तानी नागरिक के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता 2016 से गोवा में रह रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अचानक से एक दिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद कर उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'फिर वापस चले जाओ।' दरअसल पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद करने का फैसला भी शामिल था।

'हाईकोर्ट क्यों नहीं गया याचिकाकर्ता'
गोवा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक ने अदालत ने याचिका लगाकर इस फैसले का विरोध किया था। याचिका को अर्जेंट मैटर के तौर पर दाखिल किया हया। यह मामला जस्टिस संजय करोल और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष पहुंचा।
अदालत के यह कहने पर कि आप वापस चले जाए, वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता वापस चला जाएगा, लेकिन उसकी बात सुनी जा सकती है। इसके बाद अदालत ने पूछा कि याचिकाकर्ता ने अधिकार क्षेत्र वाले हाईकोर्ट का रुख क्यों नहीं किया।

इस पर वकील ने जवाब दिया कि पुलिस याचिकाकर्ता के पास आई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट कर दिया। इसके पहले एक मामले की सुनवाई में अदालत ने एक परिवार के 6 सदस्यों को वीजा खत्म होने के बाद भी देश में रहने के आरोप में पाकिस्तान न भेजने को कहा था, जब तक उनकी नागरिकता के दावे का सत्यापन न हो जाए।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, कहा- हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर सजा नहीं बढ़ा सकते