• Wed, Sep 2025

तेजस Mk-1 दागेगा BVR अस्त्र, चीन और पाकिस्तान की वायुसेना हो जाएगी निरस्त्र

तेजस Mk-1 दागेगा BVR अस्त्र, चीन और पाकिस्तान की वायुसेना हो जाएगी निरस्त्र

BVR AIR TO AIR MISSILE ASTRA: आज की जंग में बियोंड विजुअल रेंज (BVR) हथियारों की सबसे ज्यादा जरूरत है. दुश्मन की सीमा में घुसे बिना ही दूर से किसी भी एयरक्राफ्ट को सटीक निशाना बनाया जा सकता है. भारत का स्वदेशी BVR एयर टू एयर मिसाइल तैयार है, जिसका नाम अस्त्र रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने अगस्त में तेजस मार्क 1A से अस्त्र मार्क 1 का पहला टेस्ट फायरिंग किया जा सकता है.

 इसी साल से ही भारतीय वायुसेना के LCA MK-1A की डीलिवरी शुरू हो जाएगी. उससे पहले सभी हथियारों से लेंस किए जाने का कार्रावई की जा रही है. सुखोई को इस BVRAAM अस्त्रा से लेस किया जा चुका है. साल 2023 में स्वदेशी फाइटर जेट तेजस से स्वदेशी बियोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल अस्त्र का सफल लॉन्च किया गया था. यह फायरिंग 23 अगस्त को गोवा तट के पास 20,000 फीट की ऊंचाई पर की गई थी. यह परफेक्ट टेक्स्ट बुक लॉन्च था, यानी हर तय किए गए मानकों पर सौ फीसदी खरी उतरी. अस्त्र मार्क 1 एक एडवांस BVR एयर टू एयर मिसाइल है, जो एडवांस इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक से लैस है, जिससे इस मिसाइल को किसी जैमर वाले वातावरण में टारगेट को निशाना बनाना आसान होता है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ