2016 में हुआ तलाक
संजय कपूर का फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया से गहरा नाता था. वे Sona BLW Precision नाम की कंपनी के चेयरमैन थे और उनके पास लगभग 120 करोड़ रुपए की संपत्ति थी.संजय और करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में बड़े धूमधाम से दिल्ली में हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा टाइम तक नहीं टिक सका. कपल ने आपसी सहमति से 2014 में तलाक की अर्जी भी फाइल की थी. फिर 2016 में करिश्मा ने तलाक लेने का फैसला किया. ये तलाक भी खूब चर्चा में रहा, क्योंकि इसमें एलिमनी और बच्चों की कस्टडी को लेकर लंबे समय तक बातचीत चली.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
संजय कपूर ने बच्चों के नाम खरीदें 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड
तलाक की एलिमनी के तौर पर संजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान के नाम पर 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीद कर उनकी इकोनॉमिकली सेफ्टी सुनिश्चित की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता का एक आलीशान घर भी करिश्मा के नाम कर दिया. संजय हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपए बतौर अलाउंस देते थे. इसके अलावा वो बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों का खर्च भी खुद उठाते रहे.