• Wed, Sep 2025

तलाक के बाद करिश्मा को कितने रुपए देते थे एक्स हस्बैंड संजय कपूर?

तलाक के बाद करिश्मा को कितने रुपए देते थे एक्स हस्बैंड संजय कपूर?

90 के दशक की लोकप्रिय और खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जून 2025 को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई. संजय कपूर इंग्लैंड में एक पोलो मैच में हिस्सा ले रहे थे खेल के दौरान उन्हें सीने में हल्का दर्द महसूस हुआ और अचानक बेचैनी बढ़ गई. कुछ ही टाइम में वो बेहोश हो

2016 में हुआ तलाक
संजय कपूर का फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया से गहरा नाता था. वे Sona BLW Precision नाम की कंपनी के चेयरमैन थे और उनके पास लगभग 120 करोड़ रुपए की संपत्ति थी.संजय और करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में बड़े धूमधाम से दिल्ली में हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा टाइम तक नहीं टिक सका. कपल ने आपसी सहमति से 2014 में तलाक की अर्जी भी फाइल की थी. फिर 2016 में करिश्मा ने तलाक लेने का फैसला किया. ये तलाक भी खूब चर्चा में रहा, क्योंकि इसमें एलिमनी और बच्चों की कस्टडी को लेकर लंबे समय तक बातचीत चली.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
संजय कपूर ने बच्चों के नाम खरीदें 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड
तलाक की एलिमनी के तौर पर संजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान के नाम पर 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीद कर उनकी इकोनॉमिकली सेफ्टी सुनिश्चित की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता का एक आलीशान घर भी करिश्मा के नाम कर दिया. संजय हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपए बतौर अलाउंस देते थे. इसके अलावा वो बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों का खर्च भी खुद उठाते रहे.