सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दशक में पूरी दुनिया में हिन्दुओं की आबादी में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानी हिन्दू आबादी 110 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ हो गई है। सर्वे रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बीते एक दशक में मध्य-पूर्व-उत्तरी अफ्रीका में हिन्दुओं की आबादी तेजी से बढ़ी है और उसमें 62 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इसी तरह उत्तरी अमेरिका में भी हिन्दुओं की आबादी में 55 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी इन इलाकों में हिन्दुओं की आबादी अन्य धार्मिक आबादी से ज्यादा बढ़ी है।
टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देश कौन?
सर्वे रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देशों का भी जिक्र किया गया है। उसके मुताबिक, 2020 तक दो हिन्दू बहुल देशों, भारत और नेपाल में सबसे ज्यादा हिन्दू रहते हैं। सर्वे के मुताबिक भारत में पूरी दुनिया के 94.5 फीसदी हिन्दू रहते हैं, जबकि देश की आबादी में उनका हिस्सा 79% है। इसी तरह नेपाल की आबादी में बहुसंख्यक हिन्दुओं की हिस्सेदारी 81% है जो वैश्विक अनुपात में 2 फीसदी होता है।
ㅤ ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ
अधिक जानें
call to action icon
बांग्लादेश और पाकिस्तान का भी नाम
टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देशों में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जहां कुल आबादी का 7.9 फीसदी हिन्दू है। चौथे नंबर पाकिस्तान (2.1%), पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया (1.6%), छठे नंबर पर श्रीलंका (14.5%), सातवें नंबर पर अमेरिका, आठवें नंबर पर मलेशिया, नौवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम और दसवें नंबर पर UAE है, जहां की आबादी में हिन्दुओं की हिस्सेदारी 11.8 फीसदी है और वैश्विक हिन्दुओ का 0.1 फीसदी वास करता है।
यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे अधिक रफ्तार से बढ़ी मुस्लिमों की आबादी, हिंदुओं का भी जानें हाल
यह भी पढ़ें- ईशनिंदा तो बहाना, असली मकसद अल्पसंख्यकों की जमीन कब्जाना; फिर खुली पाक की पोल
यह भी पढ़ें- हिंदू महिला से शादी के लिए जेल में नहीं रख सकते, मुस्लिम युवक को SC से मिली बेल
बड़ी बात ये है कि टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देशों में से पांच मुस्लिम बहुल देश हैं। इसके साथ ही हिंदुओं की सबसे बड़ी संख्या वाले 10 देशों में से आठ में हिन्दू धार्मिक अल्पसंख्यक की श्रेणी में हैं।