गूगल अपने यूजर्स को सर्च करने के लिए कई सारे विकल्प देते है। गूगल यूजर्स को मोबाइल में वॉयस सर्च फीचर देती है, ताकि यूजर्स आसानी से बोलकर कुछ भी खोज सकें। इसके लिए बस आपको हे गूगल बोलना होगा। इसके बाद आप गूगल असिस्टेंस से किसी भी बारे में कोई भी सवाल भी पूछ सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स को उंगलियों से टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
हैंडराइटिंग सर्च
अगर आप हाथों की उंगलियों को थकाने से बचाना चाहते हैं तो सर्च के लिए गूगल के एक और विकल्प का सहारा ले सकते हैं। गूगल यूजर्स को हैंडराइटिंग की पहचान का फीचर देती है। इस फीचर की वजह से यूजर्स को कुछ भी टाइप करने की जरूरत नहीं होती है। यह फीचर यूजर्स के बीच काफी मशहूर हो चुका है।
सर्कल टू सर्च
यूजर्स को सर्च करने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम किया जा रहा है। सर्कल टू सर्च फीचर के बारे में आपने सुना या पड़ा होगा। इसमें यूजर्स को किसी भी विषय या ऑब्टेक्ट पर सर्कल बनाना है। इसके बाद अपने आप ही सर्च हो जाएगा। इस फीचर को फिलहाल कम ही फोन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें गूगल और सैमसंग के फोन शामिल है।
फोटो विश्लेषण सर्च
.यूजर्स को सर्च के लिए गूगल की तरफ से एक और सुविधा मिलती है। इस फीचर के तहत यूजर्स आसानी से किसी भी फोटो के जरिए सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। एआई आधारित तकनीक फोटो का विश्लेषण करने के बाद उससे जुड़े हुए परिणाम सामने लाती है। इसका अलग से एक एप भी है और यूजर्स इसे गूगल सर्च बार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।