दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का विजयी आगाज किया है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 7 विकेट से तूफानी जीत हासिल की, जिसमें सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और स्पिनर केशव महराज ने गदर काटा। दक्षिण अफ्रीका ने 132 रनों का टारगेट महज 20.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर चेज किया। मार्करम ने 55 गेंदों में86 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। मार्करम ने 23 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। मार्करम ने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में 30 गेंदों में फिफ्टी बना ली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने 5.2 ओवर में 50 का आंकड़ा छू लिया। यह वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की चौथी सबसे तेज टीम फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका ने 16वें ओवर में 100 रन कंप्लीट किए। मार्करम 19वें ओवर में आदिल रशीद का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (59 गेंदों में नाबाद 31, चार चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की दमदार साझेदारी की।
यह भी पढ़ें- तीन 'शतकीय बम' से साउथ अफ्रीका हुआ तबाह, ऑस्ट्रेलिया को मिली दूसरी सबसे बड़ी जीत
वहीं, आदिल ने कप्तान टेम्बा बावुमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) को 21वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद, बैटिंग के लिए आए डेवाल्ड ब्रेविस (दो गेंदों में नाबाद 6) ने आदिल पर छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत की नैया पार लगाई। दक्षिण अफ्रीका ने 175 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। गेंद शेष रहने के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में ब्रिजटाउन में 9 विकेट से जीत के दौरान 184 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- तुमने मुझे गाली दी…जो रूट संग नोक-झोंक पर प्रसिद्ध कृष्णा का हैरतअंगेज खुलासा
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड टीम को 24.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर कर दिया। महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वियान मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन खर्च किए और तीन शिकार किए। नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी के हिस्से में एक-एक विकेट आया। इंग्लैंड के सिर्फ दो प्लेयर ही सिर्फ 15 या उससे अधिक रन बना सके। ओपनर जेमी स्मिथ (48 गेंदों में 58, दस चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि विकेटकीपर जोस बटलर के बल्ले से 24 गेंदों में 15 रन निकले। बेन डकेट (5), जैकब बेथेल (1) और विल जैक्स (7) समेत इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 14 और कप्तान हैरी ब्रूक ने 12 रनों का योगदान दिया।