• Wed, Sep 2025

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम, कई स्तरों पर सुरक्षाबलों की तैनाती; ड्रोन से निगरानी

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम, कई स्तरों पर सुरक्षाबलों की तैनाती; ड्रोन से निगरानी

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा और यातायात बंदोबस्त किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस ने कई स्तरों पर तैयारियां की हैं। जिला प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी तैयारी की है।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। कांवड़ियों के आने के मार्ग व कांवड़ शिविरों के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

प्रमुख मार्गों, कांवड़ शिविरों और संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष फोर्स तैनात की गई है और थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही, ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।
कांवड़ यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है। जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति और श्रद्धालुओं की मदद से जुड़ी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस, एमसीडी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें ठीक करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी में नॉन-वेज खाना परोसने को लेकर हुई झड़प, बांग्लादेशी छात्र निष्कासित