• Wed, Sep 2025

देवघर सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत, 24 घायल; मृतकों के परिजनों को 1 लाख की सहायता

देवघर सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत, 24 घायल; मृतकों के परिजनों को 1 लाख की सहायता

देवघरः झारखंड के देवघर में मंगलवार को बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।

मृतकों के परिजनों को 1-1 रुपए लाख और घायलों को 20-20 हजार की सहायता
स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि इस हृदय विदारक घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 24 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर वो तत्काल देवघर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1-1 रुपए लाख मुआवजा और घायलों को 20-20 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ

घायलों को अविलंब हायर सेंटर रेफर का निर्देश
आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायलों को अविलंब हायर सेंटर रेफर किया जाए। इसी क्रम में मंत्री स्वयं एम्स देवघर पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि जिले के जमुनिया में हुए हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों में से आठ व्यक्तियों को देवघर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

0