मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे हुई इस घटना के बाद पडरौना कोतवाली के खिरकिया बाजार में सनसनी फैल गई। आसपास गांवों के लोग भी जुट गए। पुलिस आरोपित व उसके छोटे भाई, पुत्र को हिरासत में ले ली। पीड़ित की मां की तहरीर पर दो नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
ㅤㅤㅤ
call to action icon
पडरौना के खिरकिया बाजार के 22 वर्षीय राहुल यादव व 21 वर्षीय विकास यादव का घर आसपास है। दोनों के परिवारों के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही। राहुल व विकास अपने मित्रों के साथ सोमवार की रात पडरौना डोल मेला देखने गए थे।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
यहां अंबे चौक पर रात एक बजे दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। दोनों घर चले गए। बताया जा रहा कि इसी बात को लेकर सुबह पांच बजे विकास व उसके स्वजन राहुल के दरवाजे पर पहुंचे और उसे आवाज दी।
बाहर आते ही राड, हाकी से हमला कर दिया। शोर सुनकर घर की महिलाओं ने घर से कुछ छूरी पर अपने आरामशीन पर गए राहुल के बड़े भाई दिनेश को सूचना दी। वह भाग कर घर आए। इस बीच पहुंचे चौकी प्रभारी रिजवान अहमद ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया पर हमलावर नहीं माने।