• Wed, Sep 2025

UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा, शासन ने लिया एक्शन, सुविधाओं में होगा सुधार

UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा, शासन ने लिया एक्शन, सुविधाओं में होगा सुधार

26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों ने बिजली-पानी से लेकर कई समस्याओं को सामने रखा. उन्होंने कई मुद्दे उठाए और प्रदर्शन किया. इसी के बाद उनकी समस्याओं का उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्ण के निर्देश पर, प्लाटून कमांडर एवं आरटीसी प्रभारी संजय राय को महिला ट्रेनियों की समस्याओं का समय से समाधान

प्राप्त तथ्यों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस महानिदेशक द्वारा 26वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट आनंद कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन से सस्पेंड कर दिया गया है.

600 महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
गोरखपुर में जिन महिला पुलिस रिक्रूट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है, उनमें से 600 के प्रशिक्षण की व्यवस्था 26वीं वाहिनी पीएसी में नवनिर्मित 11 मंजिला बैरक टॉवर में की गई है. इस टॉवर में लिफ्ट, टॉयलेट, डायनिंग हाल, लॉबी किचन, रिक्रिएशन हॉल इसमें मौजूद है.
“समस्याओं को तुरंत दूर किया जाएगा”
26वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर में नियुक्त रिक्रूट महिला आरक्षियों ने जो समस्याएं सामने रखी उसके संबंध में एडीजी पीएसी HQ डॉ. आरके स्वर्णकार ने कहा, मैंने कैमरों का फुटेज चेक किया है, यहां पर कहीं भी ऐसा नहीं है कि जिससे महिलाओं की प्राइवसी प्रभावित हो रही हो, कैमरे वहीं पर लगे हैं जहां से उनकी सुरक्षा प्रभावित होती है. उन्होंने आगे कहा, जहां तक सवाल बिजली की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित होने की बात है तो इन परेशानियों को दूर करने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. जो भी समस्या है उनको तुरंत दूर किया जाएगा.

वर्तमान समय 0:00
/
अवधि 1:38
TV9 भारतवर्ष
UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा, शासन ने लिया एक्शन, सुविधाओं में होगा सुधार
0
Watch पर देखें
Watch पर देखें
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
गोरखपुर के शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार से पुलिस की ट्रेनिंग करने आईं महिला अभ्यर्थियों ने बिजली पानी समेत कई समस्याओं को लेकर बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया. महिला रिक्रूट्स ने केंद्र के सामने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया.

पानी-बिजली को लेकर की शिकायत
उन्होंने कहा केंद्र में नल में पानी उपलब्ध नहीं है और बार-बार बिजली चली जाती है. मामले की सूचना मिलने पर और ट्रेनिंग के लिए पहुंची महिलाओं को हो रही परेशानी की सूचना मिलने पर अधिकारी वहां पहुंचे. जिले के आला अधिकारियों ने महिला अभ्यर्थियों को समझा कर मामले को शांत कराया और पीएसी परिसर में वापस भेजा. इसी के बाद उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए एक्शन लिया गया. इस समय यूपी पुलिस में 37 हजार महिला सिपाही तैनात हैं.