• Wed, Sep 2025

UPI New Rules: अब ये बैक यूपीआई पेमेंट पर वसूलेगा चार्ज, इन ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, देखें डिटेल

UPI New Rules: अब ये बैक यूपीआई पेमेंट पर वसूलेगा चार्ज, इन ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, देखें डिटेल

नई दिल्ली। देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक, ICICI ने अपने ग्राहकों कोबड़ा झटका दिया है। अब यूजर्स या पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन फीस वसूली जाएगी। ये नया नियम 1 अगस्त यानी कल से लागू होने जा रहा है। हालांकि ये चार्ज सिर्फ मर्चेट के खाते से ही ली जाएगी। मर्चेट यहां बिजनेसमैन को संबोधित किया गया है। बिजनेसमैन जैसे दुकानदार, रेस्टोरेंट इत्यादि।

कितना देना होगा चार्ज?
अगर किसी भी यूजर का ICICI बैंक पीए में एस्क्रो अकाउंट होता है, तो उसे प्रति ट्रांजैक्शन पर 0.02 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा।
इस चार्ज की अधिकतम लिमिट 6 रुपये से ज्यादा नहीं होगी।
वहीं जिनका ICICI बैंक में एस्क्रो अकाउंट नहीं होगा, उनसे 0.04 फीसदी चार्ज वसूला जा सकता है।
इस स्थिति में अधिकतम चार्ज 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं होगा।
कब नहीं देना होगा चार्ज
अगर कोई ट्रांजैक्शन सीधा मर्चेंट के ICICI बैंक में ट्रांसफर होती है, तो ऐसी स्थिति में आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

क्यों वसूला जा रहा है चार्ज?
सरकार की ओर से किसी भी बिजनेसमैन से (मर्चेट डिस्काउंट रेट) वसूला नहीं जाता। ये अभी शून्य है। लेकिन एनपीसीआई की ओर से बैंकों से स्विच फीस ली जाती है। इसी फीस को कुछ बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स से वसूल रहे हैं।

UPI के ये नियम बदलेंगे
बैलेंस चेक लिमिट
एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
ऑटेपे तय समय पर ही
पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
पेमेंट रिवर्सल में लिमिट
यूपीआई पेमेंट पर ये लिमिट इसलिए लगाई गई है, ताकि जरूरी पेमेंट पर यूजर्स

को परेशानी न हो। हाल ही में यूपीआई पेमेंट करने पर यूजर्स को कई दिक्कत झेलनी पड़ी थी। आए दिन यूपीआई का सर्वर डाउन पड़ जाता था। इसी समस्या का एनपीसीआई ने ये हल निकला है।