इस शो के दौरान बी2बी मीटिंग्स (B2B Meetings) के जरिए कई उद्यमियों को नए बिजनेस लीड्स (Business Leads) और विदेशी खरीदारों (Foreign Buyers) से जुड़ने का मौका मिला. इन मीटिंग्स के नतीजे एमओयू (MoU) में बदलकर भविष्य में बड़े निवेश और मजबूत साझेदारी की नींव रख रहे हैं.
बी2बी मीटिंग्स से खुल रहे नए दरवाजे
बी2बी मीटिंग्स ने उद्यमियों को सीधा फायदा पहुंचाया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के बात करते हुए बुलंदशहर के गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें यहां विदेशी खरीदारों से मिलने और एमओयू साइन करने का अवसर मिला. वहीं, ग्रेटर नोएडा के वंश दरगन ने कहा कि यहां आने से कारोबार को नए देशों में ले जाने का रास्ता खुला है.
विदेशी बायर्स की बढ़ी रुचि
ग्रेटर नोएडा के उद्यमी यश ने कहा कि उनके इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स को विदेशी बायर्स ने खूब पसंद किया है. उन्होंने बताया कि वे हर दिन बी2बी मीटिंग्स कर रहे हैं और उन्हें ढेरों बिजनेस लीड्स मिल रही हैं. यह दिखाता है कि यूपीआईटीएस 2025 उद्यमियों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा है.
निवेश-हितैषी माहौल की जीत
योगी सरकार ने प्रदेश में जो निवेश-हितैषी माहौल (Business Friendly Environment) बनाया है, उसने छोटे और बड़े सभी उद्यमियों को आत्मविश्वास दिया है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) का मॉडल बन गया है.