• Tue, Sep 2025

US Debt Record High: ट्रंप ने अमेरिका को ही दांव पर लगा दिया, हर 5 महीने में लग रहा है ये झटका, आगे क्या होगा?

US Debt Record High: ट्रंप ने अमेरिका को ही दांव पर लगा दिया, हर 5 महीने में लग रहा है ये झटका, आगे क्या होगा?

मेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार दुनिया के तमाम देशों को धौंस दिखाते हुए मनमाना टैरिफ (Tariff) थोप रहे हैं. लेकिन, दूसरी ओर खुद US Economy संकट में नजर आ रही है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि अमेरिकी फाइनेंस मिनिस्ट्री की रिपोर्ट में अमेरिका पर कर्ज के जो आंकड़े पेश किए गए हैं,

, वो कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिकी सरकार का सकल राष्ट्रीय कर्ज (Gross National Debt) 37 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. खास बात ये है कि US Debt में हर पांच महीने में 1 ट्रिलियन डॉलर का भारी-भरकम इजाफा हो रहा है.

SBI Life Child Education Plan
एड
SBI Life Child Education Plan
SBI Life Insurance
call to action icon
अनुमान से भी तेज अमेरिका पर कर्ज की रफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका पर कर्ज का ये 37 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर है, जो पहले से जताए जा रही आशंकाओं से कहीं ज्यादा है. US Debt को लेकर ये ताजा अपडेट मंगलवार को जारी अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की ताजा रिपोर्ट में पेश किया गया है. जिस तेजी से अमेरिका पर कर्ज बढ़ रहा है, उससे पुराने सारे अनुमान फेल हो चुके हैं.

दरअसल, राष्ट्रीय ऋण कोरोना महामारी से पहले जताए गए अनुमानों की तुलना में कई साल पहले ही 37 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. बता दें कि कांग्रेस के बजट कार्यालय के जनवरी 2020 के अनुमान में कहा गया था कि America पर कर्ज FY2030 के बाद 37 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
ट्रंप के फैसले कर्ज का बोझ बढ़ाएंगे!

अमेरिकी कर्ज को लेकर जारी ट्रेजरी विभाग की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि US Debt में 2020 में शुरू हुई COVID-19 महामारी की वजह से जोरदार तेजी देखने को मिली है. जिसने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अधिकांश हिस्से को लगभग बंद कर दिया था और तत्कालीन ट्रंप और बाद में बाइडेन सरकार ने इकोनमी को स्थिर रखने और इसमें सुधार करने के उद्देश्य से भारी भरकम उधार लिया था.

ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ
call to action icon
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही टैक्स कटौती और व्यय विधेयक पर साइन करके अधिक सरकारी खर्च को मंजूरी दी है. इसे लेकर कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि इस कानून से अगले एक दशक में अमेरिका के राष्ट्रीय ऋण में 4.1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो सकता है.