• Wed, Sep 2025

Uttarkashi: गंगनानी में सात हिस्सों में पहुंचा बेली ब्रिज, आज से निर्माण शुरू

Uttarkashi: गंगनानी में सात हिस्सों में पहुंचा बेली ब्रिज, आज से निर्माण शुरू

सुमन सेमवाल, जागरण देहरादून। आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए गंगनानी की चुनौती को पार करना जरूरी है। गंगनानी में बीआरओ का पुल पूरी तरह तबाह हो जाने से धराली का संपर्क उत्तरकाशी से कटा हुआ है।

लिहाजा, इस भाग पर बेली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। बीआरओ और राज्य के लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में तत्परता से कदम बढ़ाते हुए बेली ब्रिज निर्माण की तैयारी पूरी कर दी है। गुरुवार शाम तक बेली ब्रिज सात हिस्सों में बांटकर ट्रकों के माध्यम से किसी तरह गंगनानी तक पहुंचा दिया गया है। बीआरओ और लोनिवि के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह से बेली ब्रिज का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

बेली ब्रिज के हिस्सों को गंगनानी तक पहुंचाने का कार्य सुबह करीब नौ बजे से शुरू कर दिया गया था। लेकिन, करीब 30 से 35 किलोमीटर के सफर में ब्रिज की मशीनरी को छह बड़े भूस्खलन जोन और वहां क्षतिग्रस्त सड़क की बाधा से जूझना पड़ा। इन हिस्सों पर बीआरओ ने पहाड़ी वाले भाग को काटकर किसी तरह सड़क की चौड़ाई बढ़ाई और मशीनरी को आगे बढ़ाया।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
कुछ ऐसा ही गंगनानी में क्षतिग्रस्त पुल के पास वाले भाग पर भी किया गया। यहां भी सड़क का बड़ा हिस्सा 150 मीटर की लंबाई में ध्वस्त होने के चलते बेली ब्रिज के हिस्सों को ला रहे ट्रकों को आगे बढ़ने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। लिहाजा, इस भाग पर भी पहाड़ी को काटकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई। इस तरह शाम तक बेली ब्रिज के सभी हिस्से पहुंचा दिए गए थे।

शुक्रवार सुबह से शुरू निर्माण, ढाई दिन का लक्ष्य