• Tue, Nov 2025

वोटर ID पर लगाइये अपना मनपसंद फोटो, जानिए घर बैठे फ्री में कैसे बदलें तस्‍वीर?

वोटर ID पर लगाइये अपना मनपसंद फोटो, जानिए घर बैठे फ्री में कैसे बदलें तस्‍वीर?

नई दिल्‍ली. आजकल चुनाव आयोग, वोटर लिस्‍ट और वोटर आई कार्ड खूब चर्चा में है. इसकी वजह है चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विधानसभा चुनाव से किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR). एसआईआर में वोटरों का वैध दस्‍तावेजों के आधार पर वेरिफिकेशन किया गया. अब चुनाव आयोग ने एक नया आदेश बिहार के मतदाताओं के लिए जारी किया है. आयोग ने कहा है कि अब सभी योग्य मतदाताओं को नए वोटर आईडी कार्ड जाएंगे. इसके लिए हर वोटर को एक बार फिर से अपनी नवीनतम फोटो बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को 1 सितंबर 2025 तक जमा करानी होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या देश का आम वोटर भी अपने मतदाता पहचान-पत्र में लगी फोटो को क्‍या अपनी मर्जी से चेंज करवा सकता है? वोटर आईडी कार्ड में फोटो अपडेट करवाने का तरीका क्‍या है?

मतदाता को अपने वोटर आईडी कार्ड में लगी फोटो को बदलवाने का विकल्‍प चुनाव आयोग देता है. मतदाता जब चाहें, तब फोटो बदला सकता है. यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल से चुनाव आयोग के वोटर हेल्‍पलाइन ऐप और चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्‍यम से वोटर आईडी पर अपना फोटो बदल सकते हैं. यह प्रक्रिया फॉर्म 8 के माध्यम से पूरी की जाती है, जो वोटर आईडी में सुधार (जैसे फोटो, नाम, पता आदि) के लिए इस्‍तेमाल होता है. आप बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को भी फॉर्म देकर ऑफलाइन मतदाता पहचान-पत्र में फोटो बदलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आईटीआर में हो गई गलती? कितनी बार कर सकते हैं सुधार, ये रही स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कैसे अपडेट करें वोटर आईडी कार्ड में लगा फोटो
चुनाव आयोग के वोटर हेल्‍पलाइन ऐप से मतदाता पहचान-पत्र में फोटो आसानी से अपडेट किया जा सकता है. झारखंड के मुख्‍य चुनाव अधिकारी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में इसकी पूरी प्रक्रिया को समझाया गया है. आईये जानते हैं आप कैसे ऐप से फोटो अपडेट कर सकते हैं…

सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर से ‘वोटर हेल्‍पलाइन ऐप’ डाउनलोड करें.
ऐप खोले वोटर रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें.
इसके बाद करेक्‍शन ऑफ एंट्री फार्म 8 पर क्लिक करें.
अब ‘लेट्स स्‍टार्ट’ का विकल्‍प आएगा, उस पर क्लिक करें.
क्‍या आपके पास वोटर आईडी है, पूछा जाएगा. यस पर क्लिक करें.
अपनी वोटर आईडी संख्‍या को ध्‍यान से भरें और फिर प्रोसीड पर क्लिक करें.
आपकी सारी डिटेल जैसे नाम, वोटर संख्‍या आदि आपके सामने होगी.
अब नीचे लिख नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
आधार कार्ड नंबर सहित पूछी गई सारी जानकारी भरें और नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
चार ऑप्‍शन दिखेंगे. ‘करेक्‍शन ऑफ एंट्रीज इन एग्जिस्टिंग इलेक्‍ट्राल रोल’ को चुनें और नेक्‍स्‍ट दबा दें.
कई विकल्‍प दिखेंगे. स्‍क्रॉल डाउन कर नीचे जाएं और ‘फोटो’ को चुन नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
‘अपलोड पिक्‍चर’ विकल्‍प दिखेगा. नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
कैमरा या गैलरी में से फोटो चुनकर अपलोड कर दें.
नाम और स्‍थान सहित मांगी गई सारी जानकारियां भरें और ‘डन’ पर क्लिक कर दें.
फार्म का रिव्‍यू आएगा जिसमें सारी डिटेल होगी. अच्‍छे से पढकर ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें.
रेफरेंस आईडी दिखेगी उसे सेव कर लें.
आपकी जानकारी चुनाव आयोग के पास पहुंच जाएगी. रिव्‍यू के बाद फोटो चेंज हो जाएगा.