वहीं, एक दूसरे नेता ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि भविष्य में भी अलग-अलग मुद्दों पर इस तरह का डेलिगेशन भेजना चाहिए. पीएम मोदी ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विदेशों में जोरदार तरीके से देश का पक्ष रखने के लिए इन सभी नेताओं की तारीफ की.
Pm Modi Meets Shashi Tharoor
Pm Modi Meets Shashi Tharoor
पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए शशि थरूर
सर्वदलीय डेलिगेशन में कांग्रेस के 5 नेता
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की शाम 7 सर्वदलीय डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया और भारत के रुख को सबके सामने रखा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय डेलिगेशन ने 33 देशों का दौरा किया था. सर्वदलीय डेलिगेशन में कांग्रेस के पांच नेता- शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा शामिल थे.
ㅤ ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ
अधिक जानें
call to action icon
भारत ने 33 देशों में डेलिगेशन भेजा था
भारत ने अलग-अलग देशों में सर्वदलीय डेलिगेशन भेजा था. सर्वदलीय डेलिगेशन ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया. जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया, उनमें बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस से शशि थरूर, JDU से संजय कुमार झा, BJP से बैजयंत पांडा, DMK से कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SP से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे.
7 मई को हुई थी ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत (7 मई) की थी. इसके जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.