'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। कुछ समय पहले सनी देओल ने इसमें अपने पार्ट का शूट पूरा कर लिया था, और अब बाकी टीम ने भी शूट खत्म कर लिया है। पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है। दिलजीत दोसांझ वीडियो में पूरी टीम को खुश होकर मिठाई खिला रहे हैं और बैकग्राउंड में 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' बज रहा है।
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ निभा रहे निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार, कौन थे वो?
'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं। निर्मलजीत भारतीय वायु सेना के एक बहादुर फ्लाइंग अफसर थे। वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे। तब पाकिस्तानी वायु सेना ने हवाई हमला किया था, जिसमें निर्मलजीत श्रीनगर एयरबेस का बचाव करते हुए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए निर्मलजीत सिंह सेखों को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
VIDEO: 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म, दिलजीत दोसांझ ने बांटे लड्डू, बने हैं निर्मलजीत सिंह सेखों, जानिए कौन थे वो
VIDEO: 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म, दिलजीत दोसांझ ने बांटे लड्डू, बने हैं निर्मलजीत सिंह सेखों, जानिए कौन थे वो
View this post on Instagram
'बॉर्डर 2' से आउट हो गए थे दिलजीत दोसांझ? इस कारण हुआ था विवाद
मालूम हो कि कुछ समय पहले तक खबर आ रही थी कि दिलजीत दोसांझ को 'बॉर्डर 2' से बाहर किया जा सकता है। लोगों ने भी सोशल मीडिया पर ये डिमांड करनी शुरू कर दी थी। वो दिलजीत दोसांझ की नागरिकता भी रद्द करने की मांग करने लगे थे। इसकी वजह थी 'सरदार जी 3' में दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करना। इसे लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने 'बॉर्डर 2' के मेकर्स को एक चिट्ठी लिखी थी, और अपील की थी कि वो फिल्म में दिलजीत दोसांझ को लेने के फैसले पर दोबारा विचार करें। पर फेडरेशन ने बाद में अपना फैसला वापस ले लिया था। दिलजीत 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बने रहे।
'बॉर्डर 2' कब होगी रिलीज? क्या है इसकी कास्ट?
'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि साल 2007 में आई 'बॉर्डर' को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, सीक्वल यानी 'बॉर्डर 2' को उनकी बेटी निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।