• Mon, Nov 2025

Weather Update: मानसून के बाद भी नहीं मिलेगा बारिश से छुटकारा, जारी रहेगा बौछारों के दौर

Weather Update: मानसून के बाद भी नहीं मिलेगा बारिश से छुटकारा, जारी रहेगा बौछारों के दौर

जागरण संवादाता, नैनीताल। बारिश से छुटकारा मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। मंगलवार की सुबह बारिश के साथ बीती तो बुधवार व गुरुवार को भी वर्षा जारी रहने वाली है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न वायु दाब अगले एक सप्ताह तक प्रभावी रहने वाला है।

पोस्ट मानसून का असर
मगर इन दिनों हो रही बारिश पोस्ट मानसून का असर है, जो आने वाले दिनों में भी सक्रिय रहने वाला है। बंगाल की खाड़ी व गुजरात के समीप एक और निम्न वायु दाब बना हुआ है। जिसका असर पांच अक्टूबर तक नैनीताल समेत राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।
हल्की से मध्यम के साथ कुछ स्थानों में भारी वर्षा की संभावना रहेगी, जबकि हिमालय की ऊंची चोटियों में हिमपात होगा। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में बढ़ोतरी भी शुरू हो जाएगी। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व 18 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश पांच मिमी हुई।