दशकों से कच्ची सड़क का दंश झेलते ग्रामीणों काे जल्दी ही इससे मुक्ति मिलेगी। एक किलोमीटर से अधिक लंबे कच्चे मार्ग की जगह पक्की सड़क का निर्माण कराने की तैयारी है। जिले में ऐसे एक नहीं, बल्कि कई मार्ग हैं जिनका कायाकल्प करने की तैयारी है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के 94 गांवों को 122 करोड़ रुपये से जोड़ने की योजना है। यह ऐसे गांव हैं जो मुख्य सडक से तो जुडे हैं, लेकिन उनके बीच का एक किलोमीटर या उससे कुछ अधिक का रास्ता कच्चा रह गया है। जिसके चलते इन गांवों के लोगों को या तो इस कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है अथवा ग्रामीण मुख्य सड़क से होकर इन गांवों में आते-जाते हैं।
ऐसे गांवों को अब लिंक रोड के माध्यम से जोड़ने की तैयारी है। जिसके तहत कच्चे मार्गों को पक्की सड़क में बदला जाएगा। इससे ग्रामीणों के आवागमन का समय बचेगा।अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने बताया कि चिन्हित 94 गांवों में कुल 162 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़कों के निर्माण पर 122 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर संभल कर करें सफर, जरा सी चूक हुई तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, बदइंतामी है हावी