उझानी कोतवाली के मुहल्ला पंजाबी कालोनी नारायणगंज निवासी पुलकित सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी जसप्रीत कौर के डिमैट अकाउंट में एडीएसएल कंपनी के करीब 500 शेयर पड़े हुए थे। वह उनके दाम बढ़ने पर ही बेचने वाली थीं लेकिन उससे पहले ही किसी ने उनके सारे शेयर चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि शेयर चोरी होने से पहले उनका मोबाइल हैक हो गया था। उन्होंने मोबाइल को चलाने का काफी प्रयास किया था लेकिन उनका मोबाइल खुद उनके कंट्रोल में नहीं रहा था।
इससे लग रहा है कि साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक करके उनके शेयर ही चोरी कर लिए। उन्होंने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है और पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।
पुलिस का अनुमान है कि उनके मोबाइल में कोई ऐपीके फाइल डाउनलोड हो गई होगी। उसके माध्यम से चोरों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और उनके सारे शेयर भी चोरी कर लिए। शेयर चोरी करने का जिले में यह पहला मामला है। इससे पुलिस ने भी मामले की तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है।
जिले में यह पहला मामला सामने आया है। उझानी की महिला के मोबाइल से पांच सौ शेयर चोरी हुए हैं। उसके पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। यह भी साइबर ठगों का काम है।- विनोद कुमार बर्धन, इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना