• Wed, Sep 2025

युवक ने सोशल मीडिया पर डाली खुदकुशी की पोस्ट, मेटा अलर्ट पर यूपी पुलिस ने बचाई जान

युवक ने सोशल मीडिया पर डाली खुदकुशी की पोस्ट, मेटा अलर्ट पर यूपी पुलिस ने बचाई जान

टेक्नोलॉजी किसी की जान भी बचा सकती है। इसका उदाहरण यूपी के शाहजहांपुर में देखने को मिला। जहां रोजा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर आत्महत्या की आशंका जताते हुए स्टोरी पोस्ट कर दी। जैसे ही यह पोस्ट मेटा के सिस्टम पर संदिग्ध गतिविधि के रूप में चिह्नित हुई, कंपनी ने तत्काल यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा। मेटा की चेतावनी मिलते ही पुलिस मीडिया सेल हरकत में आ गया और संबंधित युवक की

रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार अपनी टीम के साथ सक्रिय हुए और सर्विलांस सेल की मदद से युवक का पता लगाकर तत्काल उसके घर पहुंचे। हालांकि पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह पोस्ट गलती से पोस्ट कर दी थी और बाद में उसे तुरंत हटा भी दिया। उसने पुलिस को भरोसा दिलाया कि भविष्य में वह ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा। पुलिस ने युवक को समझाने के साथ ही परिवार को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नहाने उतरे चार किशोर डूबे, दो के शव बरामद

यह भी पढ़ें- मेरठ में चलते कंटेनर से जहरीले केमिकल का रिसाव, हाईवे-एक्सप्रेसवे पर मचा हड़कंप

भाई से झगड़े के बाद बहन ने लगाई फांसी
उधर, मेरठ में भाई से झगड़े के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मवाना रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रहा है। शुक्रवार शाम चार बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी का अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ हो गया।

Start Your Online Degree Today
एड
Start Your Online Degree Today
Amity University Online
अधिक जानें
call to action icon
इस बात से गुस्से में आई किशोरी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए तत्काल किशोरी के शव को बैराज ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक किशोरी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।