• Sat, Oct 2025

युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्शन

युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्शन

1xBet Money Laundering Case: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के प्रमोशन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा की लाखों-करोड़ों की संपत्ति जब्त होने जा रही है.

‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ से खरीदी संपत्ति
ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED पिछले काफी वक्ते से जांच कर रही है. इस ऐप के प्रमोशन में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती जैसे फिल्म स्टार्स भी शामिल थे. इस प्रमोशन के बदले बेटिंग ऐप की तरफ से इन सभी को एंडोर्समेंट फीस दी गई थी. मगर अब ED ने अपनी जांच में पाया है कि एंडोर्समेंट फीस से खरीदी गई संपत्ति ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ यानि ‘अपराध से हुई कमाई’ का हिस्सा हैं.
ED की जांच के मुताबिक, इस ऐप के प्रमोशन से इन खिलाड़ियों को करोड़ों को कमाई हुई, जिससे ये संपत्तियां खरीदी गई हैं. साथ ही ED का मानना है कि कुछ सपत्तियां विदेशों में भी हो सकती हैं. ऐसे में इन सभी क्रिकेटर्स को अब करोड़ों का झटका लगने वाला है. हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या ED विदेशों में भी संपत्तियां जब्त करने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं. साथ ही किस क्रिकेटर ने देश के अंदर कितनी संपत्ति इस ऐप के प्रमोशन की एंडोर्समेंट फीस से खरीदी है, इसका खुलासा भी अभी नहीं हुआ है.
क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स से पूछताछ
इस मामले में पिछले दिनों ही एक-एक कर चारों क्रिकेटर्स से नई दिल्ली में ED के मुख्यालय में कई घंटों तक पूछताछ चली थी. ED की ओर से जारी समन के बाद ये सभी एक-एक कर एजेंसी के सामने पेश हुए थे. इनके अलावा फिल्म स्टार सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजरा से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी और इनकी संपत्ति भी जब्त होगी. वहीं एक्टर उर्वशी रौतेला विदेश में होने के कारण फिलहाल ED की पूछताछ में शामिल नहीं हो पाई हैं.