घर बैठ ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए लोग तमाम ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज करते हैं। लेकिन कभी-कभार सुविधा के चक्कर में असुविधा भी हो जाती है। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर अपनी समस्या उठाते हैं। इंटरनेट पर वायरल इस रेडिट पोस्ट में यूजर ने जेप्टो के फ्री कैश और प्रोसेसिंग फीस का मुद्दा उठाया है, जिस पर लोग भी अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, यूजर को Zepto की तरफ 75 रुपये का फ्री कैश मिला था। जिसके बाद उसने ऑर्डर किया और उसके बिल से प्रोसेसिंग फीस में से ही फ्री कैश का एक-तिहाई हिस्सा कट गया और अब वह इस बात से नाखुश है और पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जता रहा है। इन सबके डिलीवरी बॉय ने भी बंदे के बचे हुए पैसे नहीं लौटाए, जिससे वह बंदा बेहद नाराज हो गया।जेप्टो ये गलत है…!