• Fri, May 2025

Zepto के फ्री कैश के चक्कर में बंदे ने ऑर्डर किया 200 का सामान! जब बिल में देखी प्रोसेसिंग फीस तो घूम गया माथा

Zepto के फ्री कैश के चक्कर में बंदे ने ऑर्डर किया 200 का सामान! जब बिल में देखी प्रोसेसिंग फीस तो घूम गया माथा

Zepto Free Cash Processing Fees: ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा करने के लिए तरह के ऑफर और स्कीम लाते हैं। Zepto भी अपने कस्टमर को फ्री कैश देता रहता है, लेकिन इस बार एक इंटरनेट यूजर ने इस बारे में पोस्ट लिखी है।

घर बैठ ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए लोग तमाम ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज करते हैं। लेकिन कभी-कभार सुविधा के चक्कर में असुविधा भी हो जाती है। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर अपनी समस्या उठाते हैं। इंटरनेट पर वायरल इस रेडिट पोस्ट में यूजर ने जेप्टो के फ्री कैश और प्रोसेसिंग फीस का मुद्दा उठाया है, जिस पर लोग भी अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, यूजर को Zepto की तरफ 75 रुपये का फ्री कैश मिला था। जिसके बाद उसने ऑर्डर किया और उसके बिल से प्रोसेसिंग फीस में से ही फ्री कैश का एक-तिहाई हिस्सा कट गया और अब वह इस बात से नाखुश है और पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जता रहा है। इन सबके डिलीवरी बॉय ने भी बंदे के बचे हुए पैसे नहीं लौटाए, जिससे वह बंदा बेहद नाराज हो गया।जेप्टो ये गलत है…!