अगर आप ऐसी कोच में यात्रा करना पसंद करते हैं, तो आपने देखा होगा की टिकट बुकिंग के समय पर कुछ ट्रेनों में 3E और 3AC कोच टिकट की उपलब्धता होती है। दोनों कोच के टिकट दाम में भी फर्क होता है। बहुत से लोग इन कोच को एक मानते हैं, लेकिन दोनों में फर्क है। यहां हम बता रहे हैं 3E और 3AC कोच में क्या अंतर है और चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसल करने के नियम क्या है।
The Nature, Mukaiwadi, Pune
एड
The Nature, Mukaiwadi, Pune
The Nature
अधिक जानें
call to action icon
3E और 3AC कोच में फर्क
थर्ड ऐसी 3E कोच को AC 3-टियर इकॉनमी के नाम से भी जाना जाता है। दोनों कोच में कुछ चीजों का फर्क होता है। जैसे 3A कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि 3E कोच में 83 बर्थ होती हैं। 3AC की तुलना में 3E कोच का किराया कम होता है। हालांकि बर्थ थोड़ी छोटी हैं। लेकिन इस कोच में सुविधाएं जैसे रीडिंग लाइट, चार्जिंग पोर्ट, बोतल होल्डर और स्नैक टेबल 3एसी की तरह ही होती हैं।
चार्ट तैयार होने के बाद जानें टिकट कैंसिलेशन के नियम
बहुत से लोगों को कंफ्यूजन रहती है कि चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल करें या नहीं। बता दें कि जब चार्ट तैयार हो जाता है तो आप कन्फर्म ट्रेन टिकट को रिफंड के लिए कैंसिल नहीं कर सकते। हालांकि, ई-टिकट के लिए आप रिफंड का दावा करने के लिए ऑनलाइन टीडीआर फाइल कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर रिफंड मिलेगा या नहीं इसका फैसला रेलवे के पास होता है। इसके अलावा आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के लिए ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले TDR फाइल करना होगा।
यह भी पढ़ें- कैसे बुक कर सकते हैं पूरा कोच या पूरी ट्रेन, जानें ग्रुप टिकट बुकिंग के नियम
यह भी पढ़ें- कंफर्म ट्रेन टिकट को दूसरे के नाम पर कर सकते है ट्रांसफर, यहां जानें कैसे