सबसे पहले बात करते हैं भारतीय नौसेना को मिले नए बाहुबली की. शुक्रवार को नेवी में शामिल INS निस्तार एक आधुनिक डाइविंग सपोर्ट वेसल यानी DSV है. INS निस्तार का इस्तेमाल किसी भी आपात स्थिति में किया जा सकता है. ये सिर्फ एक सपोर्ट शिप नहीं है, बल्कि समुद्र की गहराइयों में दुश्मन की किसी भी चाल को नाकाम करने वाला साइलेंट किलर है. INS निस्तार का भारतीय नौसेना के इतिहास से बेहद गहरा संबंध रहा है. 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग में पाकिस्तान ने अपनी सबसे घातक पनडुब्बी PNS गाजी को INS विक्रांत को निशाना बनाने भेजा था.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
80 फीसदी स्वदेशी तकनीक से लैस
भारतीय नौसेना आज ‘INS निस्तार’ एक अत्याधुनिक डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. यह जहाज 80 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बना है और 650 मीटर तक गहराई में फंसी पनडुब्बियों को बचा सकता है. यह भारत की पनडुब्बी सुरक्षा क्षमता को मजबूत करेगा और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी बढ़ावा देगा.