• Wed, Sep 2025

आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा: डिवाइडर तोड़कर फेंसिंग से टकराई रोडवेज बस, 10 यात्री घायल

आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा: डिवाइडर तोड़कर फेंसिंग से टकराई रोडवेज बस, 10 यात्री घायल

जागरण संवाददाता, उन्नाव। आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र में कोइलियाखेड़ा गांव के पास दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही स्लीपर बस के चालक को तड़के चार बजे झपकी लग गई। बस अनियंत्रित हो डिवाइडर पर चढ गई और बीच की सेफ्टी जाली को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर रुक गई।

गनीमत रही कि बस दूसरी दिशा में एल्युमिनियम गार्ड को तोड़ते हुए खंती में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में बस के दो चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए।

हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल के साथ पहुंचे औरास थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से बस सवार 40 यात्रियों को बाहर निकाला।

घायलों में चालक अजय कुमार निवासी ग्राम अटकौली थाना बलदेव जनपद मथुरा, दूसरा चालक नसीम निवासी ग्राम धनगड़वा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर, यात्री प्रभात कुमार निवासी ग्राम जोदईपुर थाना अरैया जनपद बस्ती, विशाल निवासी वैरमाबादगढ़ी थाना नेटोर जनपद बिजनौर, रघुवीर यादव निवासी ग्राम अगापुर गुलरिया थाना धनघटा जनपद संत कबीरनगर, शाह आलम निवासी ग्राम बनत थाना आदर्श मंडी जनपद शामली, रेहान, जीशान निवासी बस्ती सदर जनपद बस्ती, आवेश अहमद निवासी ग्राम इलौली गोसाई थाना छावनी जनपद बस्ती व श्रीमती प्रमिला पत्नी महेश कुमार निवासी ग्राम भीटी मिश्र जनपद बस्ती को सीएचसी औरास में भर्ती कराया।
अन्य यात्रियों को लाया गया तथा शेष सवारियों को अन्य बस से गंतव्य को भेजा। अजय, नसीम, प्रभात कुमार, विशाल कुमार को गंभीर चोट आने से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि बस को किनारे करा दिया गया है। हादसे के बाद करीब आधे घंटे यातायात प्रभावित रहा। रेस्क्यू अभियान के बाद यातायात सामान्य कराया गया।