• Sun, Oct 2025

आज का मौसम 23 सितंबर- मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू... पढ़िए बिहार, यूपी, दिल्ली और NCR में कैसा रहेगा मौसम

आज का मौसम 23 सितंबर- मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू... पढ़िए बिहार, यूपी, दिल्ली और NCR में कैसा रहेगा मौसम

लगभग पूरे देश में कहर बरपाने के बाद मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बारिश के खत्म होने की ओर है, फिर से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी महसूस की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतर दिनों में आसमान साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा.

दिल्ली NCR का हाल
पूर्वानुमान के अनुसार, 24 सितंबर तक आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 25 और 26 सितंबर को भी मौसम विभाग ने साफ आसमान और गर्मी का अनुमान जताया है. इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर सुबह और शाम के समय 70 और 50 प्रतिशत तक रहने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 27 सितंबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नमी की मात्रा भी इस दिन बढ़कर सुबह में 80 प्रतिशत और शाम को 55 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है.


यूपी का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भी मिजाज कुछ बदला-बदला सा रहेगा. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. वहां भी उमस भरी गर्मी और तापमान दोनों बढ़ रहे हैं.

बिहार का रहेगा
बिहार में भी दिल्ली और यूपी की तरह 23 सितंबर को बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. यहां के कुछ जिलों में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है, जिनमें पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर जिले शामिल हैं.