• Wed, Sep 2025

आलिशान है दिल्ली यह पहला रॉयल डिजाइन वाला पार्क, जानें इसकी खासियत

आलिशान है दिल्ली यह पहला रॉयल डिजाइन वाला पार्क, जानें इसकी खासियत

दिल्ली: यह है दिल्ली का पहला रॉयल डिजाइन वाला, जिसका उद्घाटन कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ मिलकर किया है. इस पार्क का नाम सद्भभावना पार्क रखा गया है, जिसे 11 एकड़ में बनाया गया है.

इस पार्क में सफेद संगमरमर के रास्ते और मूर्तियां हैं, जो इस पार्क के ग्रीन लॉन को दो हिस्सों में बांट देती है, जिसके कारण इस पार्क की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं इस योजना में 35 एकड़ क्षेत्र में फैली ग्रीन बेल्‍ट को एक किया गया है, जो रिंग रोड के साथ लगभग 1.7 किलोमीटर की लंबाई में फैली हुई है.

पद्म विभूषण मूर्तिकार ने पार्क के लिए बनाई हैं रॉयल मूर्तियां

सद्भभावना पार्क में चैरिएट फाउंटेन, बारादरी, स्कल्पचर फाउंटेन, फॉर्मल लॉन, शेडेड इटिंग प्लाजा और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, विजिटर्स की सुविधा के लिए पार्क में पार्किंग के पास एक फूड वैन शुरू करने का भी प्रस्ताव है. पार्क की शोभा बढ़ाने के लिए पद्म विभूषण से सम्‍मानित मूर्तिकार सुदर्शन साहू की तैयार यक्षिणी की चार शानदार मूर्तियां लॉन के अंदर स्थापित की गई हैं, जिसकी वजह से पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.
लोकेशन गूगल मैप पर नहीं है उपलब्ध, यह स्टेप फॉलो करके पहुंचे पार्क

सद्भभावना पार्क का ज्यादातर लाभ पुरानी दिल्ली और दरियागंज के लोग उठाएंगे, क्योंकि यह पार्क महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित है. हालांकि, पार्क तक पहुंचने के लिए काफी प्रयास करना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक इस पर की लोकेशन गूगल मैप पर नहीं आई है. इसलिए, आपको यह सिंपल स्टेप फॉलो करके इस पार्क तक पहुंचाना पड़ेगा.

अगर आप मेट्रो से आते हैं, तो दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर आपको उतरकर गेट नंबर 2 से बाहर निकलकर किसी भी रिक्शा से महात्मा गांधी मार्ग तक पहुंचाना पड़ेगा और वहीं किसी से पूछने पर सद्भभावना पार्क का पता मिल जाएगा. वैसे अगर आप रिंग रोड वाली साइड से आते हैं, तो आपको रिंग रोड से नीचे उतरकर राजघाट की तरफ आना होगा, जिसके बिल्कुल ऑपोजिट जाकर आपको यह पार्क दिखेगा. हालांकि, अभी इस पार्क में इस पार्क को पूरा करने के लिए काम अभी भी चल रहा है.