IndiGo flight Kochi Abu Dhabi: शनिवार तड़के यात्रियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब IndiGo की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद अचानक वापस कोच्चि लौटना पड़ा. यह विमान कोच्चि से अबू धाबी जा रहा था और इसमें 180 से ज्यादा यात्री और छह क्रू मेंबर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-1403 (COK–AUH) ने शुक्रवार रात 11:10 बजे कोच्चि से उड़ान भरी थी. विमान को अबू धाबी पहुंचना था, लेकिन उड़ान के लगभग दो घंटे बाद तकनीकी खराबी की वजह से इसे वापस लौटना पड़ा. विमान शनिवार तड़के करीब 1:44 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया.
यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले
एयरलाइन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी दिक्कत का संकेत मिला. सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने एहतियातन तुरंत विमान को वापस लौटाने का फैसला लिया. राहत की बात रही कि विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
दूसरे विमान से भेजे गए यात्री
इंडिगो की ओर से यात्रियों को अबू धाबी भेजने के लिए तुरंत व्यवस्था की गई. यात्रियों को एक अन्य विमान से शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे अबू धाबी रवाना किया गया. हालांकि, एयरलाइन की तरफ से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.