• Thu, Jan 2026

अभी सताएगी गर्मी या मॉनसून वाली बारिश का चलेगा दौर? मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे बदरा

अभी सताएगी गर्मी या मॉनसून वाली बारिश का चलेगा दौर? मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे बदरा

Weather News: मॉनसून के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा, यह सवाल सभी के जेहन में चल रहा है। अब भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत अभी करीब हफ्ते भर गर्मी में तपते रहेंगे। इसके बाद बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है

 आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच दिनों में पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस और ऊपर जाएगा। शनिवार को यहां पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। अनुमान है कि मंगलवार तक यह 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस तरह यह इस सीजन सबसे गर्म हफ्ता होगा। अभी तक दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी 16 मई को पड़ी थी जब तापमान 42.3 रिकॉर्ड किया गया था।