• Sat, Oct 2025

Amrit Bharat Express: PM मोदी ने ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, रेल मंत्री बताया किराया?

Amrit Bharat Express: PM मोदी ने ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, रेल मंत्री बताया किराया?

अहमदाबाद/सूरत/भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात को पहली अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन में यात्रा भी की। ब्रह्मपुर-उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस को 19021/19022 नंबर दिया गया है। यह ट्रेन ओडिशा के ब्रह्मपुर और सूरत के उधना स्टेशन के बीच संचालित होगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन से इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया। उन्होंने कहा कि 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी मात्र 400-450 रुपये तय होगी। रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस गरीब और लोअर मिडिल क्लास के परिवारों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।

वर्तमान समय 0:06
/
अवधि 4:26
नवभारत टाइम्स
PM Modi Bihar को देंगे बड़ी सौगात, Delhi के लिए शुरू होंगी तीन Express ट्रेनें
0

अधिक वीडियो
1 अक्टूबर से बदलेगा टिकट बुकिंग का नियम
AajTak/AajTak
1 अक्टूबर से बदलेगा टिकट बुकिंग का नियम
0:57
Travel And Leisure Survey 2025: इंटरनेशनल सर्वे में जयपुर दुनिया के टॉप 5 शहरों में, मुंबई-आगरा को पछाड़ा
Good News Today/Good News Today
Travel And Leisure Survey 2025: इंटरनेशनल सर्वे में जयपुर दुनिया के टॉप 5 शहरों में, मुंबई-आगरा को पछाड़ा
3:56
Benefits Of Mustard Oil: सरसों के तेल से करें मालिश, मिलेंगे कई फायदे, देखें वीडियो
नवभारत टाइम्स/नवभारत टाइम्स
Benefits Of Mustard Oil: सरसों के तेल से करें मालिश, मिलेंगे कई फायदे, देखें वीडियो
3:29
पांच राज्यों को जोड़ेगी यह ट्रेन

ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस पांच राज्यों को कनेक्ट करेगी। इनमें ओडिशा, आंध प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात शामिल हैं। ट्रेन संख्या 19021/19022 उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी। ट्रेन संख्या 19021 उधना - ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को उधना से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह सेवा 5 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 19022 ब्रह्मपुर - उधना अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को ब्रह्मपुर से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 08:45 बजे उधना पहुंचेगी। यह सेवा 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।