मंगलवार रात नेशनल हाइवे पर बने डिवाइडर पर खुटार से गोला की तरफ जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे डिवाइडर पर लगा स्ट्रीट पोल क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि डीसीएम में मौजूद चालक को किसी तरह चोट नही आई। बिलासपुर मुरादाबाद से दवाइयां लेकर लखनऊ जा रही डीसीएम कस्बे में पहुंचने पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर उसी पर चढ़ गई। जिससे डिवाइडर पर लगा स्ट्रीट लाइट पोल व केबिल क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया। डीसीएम चालक यूसुफ ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को बिलासपुर मुरादाबाद से दवाइयां लेकर लखनऊ जा रहा था कि संसारपुर कस्बे में पहुंचने पर डिवाइडर की शुरुआत में कोई संकेतक बोर्ड या रेडियम पट्टी ना दिखने की बजह से चकरा गया।
बारिश की बजह से अंधेरा ज्यादा होने के कारण उसे डिवाइडर ही नही दिखा। जिससे उसकी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर उस पर चढ़ गई। गनीमत रही कि डीसीएम में मौजूद चालक यूसुफ को किसी तरह की कोई चोट नही आई। डिवाइडर पर डीसीएम के चढ़ जाने के बाद वहां वाहनों की लंबी जाम लग गई। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन सैनी ने क्रेन की मदद से डीसीएम को हटवाकर यातायात शुरू कराया।