शिवभक्तों की सहायता और बाबा देवघर तक उनकी पहुंच आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है । इसी कड़ी में और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने का फैसला लिया गया है ।
विशेष ट्रेन के चलने से श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा। स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से श्रावणी मेला की ओर जाने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। अन्य ट्रेनों पर होने वाली भीड़ भी कम होगी। 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 19 और 20 जुलाई को दानापुर से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 02 ट्रिप चलेगी। फिर उसी दिन रात्रि 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
19 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेंगी ट्रेन
जो बिहार और झारखंड के प्रमुख मार्गों से होकर देवघर और सुल्तानगंज तक यात्रियों को पहुंचाएंगी। 19 जुलाई से 12 अगस्त तक अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी।भारतीय रेलवे के अनुसार, कि गाड़ी संख्या 03602/03601 डीडीयू-मधुपुर स्पेशल 20 जुलाई से 10 अगस्त तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी । यह बक्सर, आरा, पटना होते हुए मधुपुर पहुंचेगी। दूसरा ट्रेन गाड़ी संख्या 05517/05518 सरायगढ़-देवघर स्पेशल 19 जुलाई से 12 अगस्त तक रोजाना परिचालित की जाएगी.यह सुपौल, सहरसा, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए जाएगी।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
एड
Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
Home Fitness Hack
अधिक जानें
call to action icon