पटना से अयोध्या चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पटना से अयोध्या के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई शहरों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम होते हुए अयोध्या कैंट स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन से 565 किलोमीटर की दूरी लगभग पौने 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
वर्तमान समय 0:12
/
अवधि 8:34
नवभारत टाइम्स
Katra-Srinagar Vande Bharat Express: श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की जानें टाइमिंग और कितना किराया ?
0
Watch पर देखें
Watch पर देखें
अधिक वीडियो
Festival Special Train | Chhath Diwali पर Railway की बड़ी तैयारी, चलेगी 12000 Special Train |Railway
Kadak/Kadak
Festival Special Train | Chhath Diwali पर Railway की बड़ी तैयारी, चलेगी 12000 Special Train |Railway
2:41
तारीख: औरंगजेब ने अपने हरम में क्या किया था? कैसे हुई थी मुग़ल बादशाह की ताजपोशी?
The Lallantop/The Lallantop
तारीख: औरंगजेब ने अपने हरम में क्या किया था? कैसे हुई थी मुग़ल बादशाह की ताजपोशी?
9:58
अब कारों में काम करेंगे रोबोट – ऑटो टेक्नोलॉजी का नया दौर
Atrangi CarKur/Atrangi CarKur
अब कारों में काम करेंगे रोबोट – ऑटो टेक्नोलॉजी का नया दौर
0:34
पूर्णिया से दानापुर चलेगी वंदे भारत
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्णिया से दानापुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दानापुर तक जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में इस ट्रेन की घोषणा की थी।
अभी इन दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल तय नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव से पहले इन ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। इन सेमी हाई स्पीड ट्रेनों से लोगों को बहुत फायदा होगा।
गोरखपुर से बिहार के लिए चल रही है एक वंदे भारत
बता दें, उत्तर पूर्व रेलवे पहले से ही गोरखपुर से एक वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। यह ट्रेन गोरखपुर से बगहा, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र के बीच चल रही है। शुरुआत में इस ट्रेन में कम यात्री थे, लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।