आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद का कहना है कि गांव के लोग अज्ञात व्यक्ति को लेकर भाग गये हैं। ट्रेन संख्या 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन शाम 06:25 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई। थोड़ी देर बाद चैलाहां व सेमरा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 170/5-7 के समीप कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रेन के इंजन का फाइवर कैबिनेट क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- बिहार में अभी और बरसेंगे बदरा, उत्तर से ज्यादा दक्षिण में बारिश; कैसा रहेगा मौसम
यह भी पढ़ें- बिहार में लड़ाई के दौरान पत्नी ने दांत से काट डाली पति की जीभ, निगलने की आशंका
ट्रेन के लोको पायलट ने किसी अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से टकराने की सूचना सेमरा स्टेशन को मेमो देकर की है। सूचना पर सुगौली स्टेशन पर मौजूद इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने इंजन के कैबिनेट की मरम्मत की। इंजीनियरिंग विभाग से फिट घोषित किये जाने के बाद ट्रेन को सुगौली स्टेशन से शाम 07:07 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। उक्त घटना की वजह से ट्रेन सेमरा व सुगौली स्टेशन के बीच करीब 25 मिनट डिटेन हुई। एएसआई शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम को घटना स्थल पर भेजी गयी थी।
यह भी पढ़ें- गुनाह कबूल कर तौसीफ ने खोले कई राज, शेरू ने सुपारी दी; मर्डर में 9 लोग थे शामिल
वंदे भारत पथराव रोकने को लेकर जागरूकता अभियान
इधर गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पर हाल के दिनों में बढ़ी पत्थरबाजी की घटनाओं ने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में सोमवार को बंजरिया के झखिया मध्य विद्यालय सहित रेलवे ट्रैक के बगल के दर्जनों विद्यालयों में अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
ट्रेन आगमन के समय बच्चों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की सलाह दी गयी। साथ ही चलती ट्रेनों पर पत्थर नहीं फेंकने तथा यात्रा के दौरान गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने के बारे में बताया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग के पकड़े जाने की स्थिति में अभिभावकों पर भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- लड़की को जबरन खींच ले गए और दिन भर किया रेप, बिहार में हैवानियत
यह भी पढ़ें- बिहार में फरक्का बराज के सभी गेट खोले गए, इन 9 जिलों में अब बाढ़ का खतरा