कॉनकॉर चलाएगा परिचालन, चार बड़े लॉजिस्टिक हब होंगे शामिल
यह विशेष सेवा कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) द्वारा संचालित की जाएगी। ट्रेन दिल्ली के तुगलकाबाद से चलकर आगरा और कानपुर होते हुए कोलकाता पहुंचेगी। रास्ते में यह चार प्रमुख इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) से जुड़ेगी। तुगलकाबाद, आगरा, कानपुर और कोलकाता। यह कदम उत्तर भारत के उद्योगिक क्षेत्रों से पूर्वी भारत के बंदरगाहों तक तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन, लागत में होगी कटौती
रेलवे बोर्ड के अनुसार, यह कंटेनर ट्रेन सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। साथ ही, तुगलकाबाद से कानपुर के बीच खाली वैगनों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे माल ढुलाई की कुल लागत में कमी आएगी और ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।
हरित लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा, पर्यावरण की दिशा में बड़ा कदम
रेल मंत्रालय ने बताया कि यह पायलट परियोजना उन व्यापारियों और कंपनियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी, जिन्हें समय के लिहाज से संवेदनशील माल की डिलीवरी करनी होती है। यह सड़क परिवहन की तुलना में एक सस्ता, टिकाऊ और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करेगी।
इस पहल के जरिए रेलवे सड़क से रेल की ओर माल परिवहन को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भारत की हरित प्रतिबद्धताओं को मजबूती मिलेगी। लॉजिस्टिक सेक्टर में यह कदम देश को हरित और टिकाऊ विकास की दिशा में आगे ले जाएगा।