• Wed, Sep 2025

भारतीय रेलवे ने आरा-सासाराम और देशनोक स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू किया

भारतीय रेलवे ने आरा-सासाराम और देशनोक स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू किया

नई दिल्‍ली. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आरा-सासाराम रेलखंड पर बिक्रमगंज स्टेशन और सझौली हाल्ट पर दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ठहराव 6 जून 2025 से प्रभावी होगा और प्रत्येक ट्रेन यहां 2 मिनट रुकेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए इनक शेड्यूल जारी कर दिया है. सफर शुरू करने से पहले यात्री शेड्यूल दे लें.

आरा-सासाराम रेलखंड पर ठहराव: आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18639/18640), बिक्रमगंज स्टेशन गाड़ी संख्या 18639 (आरा-रांची) सुबह 10:24 बजे बिक्रमगंज पहुंचेगी और 10:26 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 18640 (रांची-आरा) सुबह 5:28 बजे पहुंचेगी और 5:30 बजे प्रस्थान करेगी.

पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13249/13250): सझौली हाल्ट: गाड़ी संख्या 13249 (पटना-भभुआ रोड) सुबह 7:45 बजे सझौली हाल्ट पहुंचेगी और 7:47 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 13250 (भभुआ रोड-पटना) दोपहर 12:41 बजे पहुंचेगी और 12:43 बजे प्रस्थान करेगी.
देशनोक स्टेशन पर ठहराव

उत्तर पश्चिम रेलवे ने करणीमाता मंदिर के श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है. दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट (गाड़ी संख्या 22463/22464): गाड़ी संख्या 22463 (13 जून 2025 से) सुबह 6:56 बजे देशनोक पहुंचेगी और 6:58 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 22464 (10 जून 2025 से) शाम 6:34 बजे पहुंचेगी और 6:36 बजे प्रस्थान करेगी.

सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट (गाड़ी संख्या 22737/22738): गाड़ी संख्या 22737 (10 जून 2025 से) सुबह 11:42 बजे पहुंचेगी और 11:44 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 22738 (13 जून 2025 से) शाम 7:52 बजे पहुंचेगी और 7:54 बजे प्रस्थान करेगी.

साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19223/19224): गाड़ी संख्या 19223 (9 जून 2025 से) रात 10:34 बजे पहुंचेगी और 10:36 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 19224 (9 जून 2025 से) रात 1:00 बजे पहुंचेगी और 1:02 बजे प्रस्थान करेगी.

भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19225/19226): गाड़ी संख्या 19225 (9 जून 2025 से) सुबह 10:52 बजे पहुंचेगी और 10:54 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 19226 (8 जून 2025 से) दोपहर 4:06 बजे पहुंचेगी और 4:08 बजे प्रस्थान करेगी.

यह नई सुविधा यात्रियों, विशेषकर करणीमाता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत मददगार होगी। रेलवे का यह कदम यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगा.