• Wed, Sep 2025

बाइक सवार बदमाशों ने दाल मिल कारोबारी के मुंशी को मारी गोली, 6.40 लाख रुपए की लूट

बाइक सवार बदमाशों ने दाल मिल कारोबारी के मुंशी को मारी गोली, 6.40 लाख रुपए की लूट

जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत जूस फैक्ट्री के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने चावल कारोबारी के मुंशी से 6.40 लाख रुपए लूट कर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश घटनास्थल से पासवान चौक की तरफ फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर राहगीर एवं स्थानीय लोग जुट गए। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल युवक बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुशीयारी गांव निवासी हरि जीवन शाह के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया गया। घायल को एक गोली कमर के पास मारी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार एवं नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। एसडीपीओ ने घटना के बारे में घायल से विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान घटनास्थल पर पहुंच गए।
आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के पश्चात घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घायल सुबोध कुमार अपने साथी दिघवारा निवासी शंकर कुमार के साथ गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा श्रीराम सुंदर दाल फैक्ट्री मिल से रुपए लेकर पासवान चौक स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक से तीन बदमाश ओवरटेक करके गाड़ी रोक दिया। रुपए से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में घायल युवक के साथी शंकर कुमार ने बताया कि हम लोग रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आगे से आकर गाड़ी रोक दिया। रुपए से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद रुपए से भरा बैग लेकर पासवान चौक की तरफ भाग गया। घटना के संबंध में मिल मालिक मनोज कुमार ने बताया कि हमारा स्टाफ 6.40 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। और स्टाफ को गोली मार दिया।

नवादा गांव स्थित दाल मिल से एक मुंशी रुपए लेकर पासवान चौक स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपए लूट लिया। युवक को कमर के नीचे एक गोली लगी है। युवक खतरे से बाहर बताया गया। फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

सुबोध कुमार एसडीपीओ सदर वन