6.89 लाख की ये कार पहुंचने लगी शोरूम, बढ़ने लगी Maruti Baleno और Hyundai i20 की टेंशन
भारत में वैसे तो इस समय एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है. इसके बावजूद प्रीमियम हैचबैक कारों की भी अच्छी डिमांड है. हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लान्जा का इस सेगमेंट में दबदबा है. लेकिन अब इन सभी को कड़ी टक्कर देने मार्केट में एक नई प्रीमियम हैचबैक कार आ चुकी है जिसकी बुकिंग 2 जून से शुरू होने वाली है. ये कार अब कंपनी के शोरूम पर पहुंचना भी शुरू हो चुकी है.