• Wed, Sep 2025

बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले शेयर का भाव 1 साल में 35% गिरा, क्या अब दांव लगाना रहेगा सही? जानें एक्सपर्ट की राय

बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले शेयर का भाव 1 साल में 35% गिरा, क्या अब दांव लगाना रहेगा सही? जानें एक्सपर्ट की राय

सरकारी रेलवे कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। इस रेलवे स्टॉक की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बता दें, बीते 3 साल में आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में 551 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीता एक साल इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।

आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट
आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 22 जुलाई को भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में यह स्टॉक 135.20 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद यह रेलवे स्टॉक 131.50 रुपये के लेवल तक आ गया था।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस Bonanza से जुड़े एक्सपर्ट द्रुमिल विथलानी का मानना है कि मौजूदा समय में यह स्टॉक 50 -डे EMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। जोकिन आने वाले समय में नरमी के संकेत दे रहा है। एक्सपर्ट की सलाह है कि जबतक कंपनी के शेयर 136 रुपये के लेवल को क्रॉस ना कर जाएं तब इस लॉन्ग टर्म के लिए इस पर दांव लगाना सही नहीं रहेगा। वहीं, मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए उन्होंने 132 रुपये का स्टॉप लॉस लगाया है। Ya Wealth Global Research के अनुज गुप्ता का मानना है कि 'buy on dips' की रणनीति निवेशक अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जेन स्ट्रीट को मिली राहत के बाद 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी, 3% तक चढ़ा भाव

कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी कितनी?
Trendlyne के डाटा के अनुसार आईआरएफसी लिमिटेड की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 86.40 प्रतिशत के बराबर है। इस कंपनी में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 1.1 प्रतिशत है। पब्लिक के पास 11.20 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)