हादसे की रात में ही सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को किसी तरह से नियंत्रित किया। घटना के समय किसी ट्रेन के आने की सूचना नहीं थी। लिहाजा ट्रेन को लेकर किसी भी प्रकार की चिंंता की बात नहीं थी लेकिन रेलवे ट्रैक पर आग लगने की घटना पुलिस और रेलवे के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी।
यह भी पढ़ें : काशी से मोदी ने दिया 'स्वदेशी' का मंत्र, कहा- 'वह खरीदें जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो'
पुलिस के अनुसार रसड़ा के सड़ौली निवासी सत्यप्रकाश की स्कार्पियो लेकर चालक किसी कार्यक्रम से नगरा से रसड़ा आ रहा था। वह तीन बजे भोर में जैसे ही वह छितौनी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर पहुंचे थे कि अचानक स्कार्पियो धू- धू कर जलने लगी। वहीं हादसे की आशंका में चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मंच से प्रधानमंत्री की वह दस प्रमुख बातें जिन्हें जानकार आपको भी होगा गर्व
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर स्कार्पियो में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे से लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया। कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग को नियंत्रित कर लिया। क्रेन के सहारे जली हुई स्कार्पियो को रेलवे पटरी से हटाकर रास्ता साफ किया गया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से सुचारु हो सका।
यह भी पढ़ें : Flood In Varanasi : चेतावनी बिंदु के पार गंगा की नहीं थमी रफ्तार, काशी की गलियों में चलने लगी नाव