• Tue, Sep 2025

बारिश ने खोली MCD और PWD के इंतजामों की पोल, नालियों के बैकफ्लो से दिल्ली में बिगड़े हालात

बारिश ने खोली MCD और PWD के इंतजामों की पोल, नालियों के बैकफ्लो से दिल्ली में बिगड़े हालात

दिल्ली में बुधवार शाम को हुई बारिश ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जलभराव के नियंत्रण के तमाम दावों और इंतजामों की पोल खोलकर रख दी। अधिकांश जगहों पर नाले और नालियों के बैकफ्लो के कारण जलभराव की समस्या देखी गई। आलम यह कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में साल 2023 जुलाई महीने में यमुना में आई बाढ़ जैसे हालात बन गए।

यहां भर गया गर्दन तक पानी
यही नहीं कश्मीरी गेट से सिविल लाइंस के रूट पर यहां की सर्विस रोड पर गर्दन तक पानी भर गया। इसी तरह से लाल किले के पीछे की सड़क से प्राचीन हनुमान मंदिर के पूरी सड़क पर जलभराव हुआ। इस वजह से दो घंटे से अधिक समय तक लोग जाम से जूझते रहे।

मेट्रो स्टेशनों के पास सड़कों पर पानी
इसी तरह से सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से विधानसभा मेट्रो स्टेशन और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के आसपास की मुख्य सड़क और अंदरूनी सड़कों पर भी पानी भर गया।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
मॉडल टाउन और मुखर्जी नगर में जलभराव
मॉडल टाउन और मुखर्जी नगर की सड़क पर भी कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कनॉट प्लेस और मिंटो रोड के आसपास भी लोगों को जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।