इस बीच गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड पर सड़क धंसने के कारण ट्रक गड्ढे में फंस गया. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई थीं और वो गोदाम की तरफ जा रहा था.
ट्रक ड्राइवर ने बताया, ‘ट्रक में बीयर की बोतलें लदी थीं और मैं इन्हें गोदाम लेकर जा रहा था. जब मैं यहां अपना ट्रक लेकर पहुंचा तो रात को सड़क पूरी तरह सूखी थी और यहां कोई जलभराव नहीं था. हमारे से पहले एक ट्रक और एक डंपर भी इस रास्ते से गुजरे थे. जैसे ही मैं ट्रक लेकर यहां से गुजरा तो सड़क धंस गई और ट्रक गड्ढे में जा गिरा. सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ.’
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर जांच टीम भेज दी गई है. स्थानीय लोगों में सड़क की गुणवत्ता को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है.
प्रशासन ने की अपील…
गुरुग्राम में बीते 12 घंटों में 133 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें से 103 मिमी बारिश केवल 90 मिनट के भीतर हुई. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने सभी कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों से अपील की है कि वे 10 जुलाई 2025 को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की अनुमति दें, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और आमजन को परेशानी न हो.