• Wed, Sep 2025

बदनाम बोइंग की जानलेवा उड़ान, 59 सेकेंड में सब खत्म…अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब

बदनाम बोइंग की जानलेवा उड़ान, 59 सेकेंड में सब खत्म…अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब

अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना घटी. एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) हादसे का शिकार हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. टेक ऑफ के 59 सेकेंड बाद यह विमान मेघानीनगर में क्रैश कर गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय थे.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन जाने वाला यह विमान क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज पर जा गिरा. इसके बाद विमान में आग लग गई. एयर इंडिया का यह विमान दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और इसके दो मिनट बाद यानी दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने टीवी9 से बातचीत में बताया कि ऐसा लगता है कि कोई जिंदा नहीं बचा. मगर कुछ देर बाद पता चला कि विमान में सवार एक शख्स जिंदा बच गया है. वह सीट नंबर- 11A पर बैठा था. उसका इलाज चल रहा है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
इस घटना पीएम मोदी समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दुख जताया है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, विमान हादसे में 265 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. उनके शव सिविल अस्पताल लाए गए. इस हादसे में तीन मेडिकल स्टूडेंट (MBBS) की भी मौत हुई जबकि कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि विमान हादसे में 50-60 एमबीबीएस छात्र घायल हैं. चार से पांच छात्र लापता हैं. ऐसे में हम इस विमान हादसे से जुड़े हर वो सवाल बताने जा रहे हैं, जो आप जानना चाहते हैं.