• Wed, Sep 2025

Bullet Train News: बुलेट ट्रेन के लिए देश के निर्माण क्षेत्र में सबसे भारी गर्डर का हो रहा इस्तेमाल, काम में आएगी तेजी

Bullet Train News: बुलेट ट्रेन के लिए देश के निर्माण क्षेत्र में सबसे भारी गर्डर का हो रहा इस्तेमाल, काम में आएगी तेजी

पीटीआई, पालघर। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कारिडोर के लिए पहला 40 मीटर फुल स्पैन प्री स्ट्रेस्ड कंक्रीट बाक्स गर्डर महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया है। नेशनल हाई-स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

देश का सबसे ज्यादा वजनी गर्डर
एनएचएसआरसीएल ने कहा कि 970 मीट्रिक टन वजनी यह गर्डर देश के निर्माण क्षेत्र में अब तक इस्तेमाल किया गया सबसे भारी गर्डर है। दहानू के सखारे गांव में इसे सफलता पूर्वक पेश किया गया। इसे 390 क्यूबिक मीटर कंक्रीट और 42 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग कर बिना जोड़ के ढाला गया है।

विशेष स्वदेशी भारी मशीनरी तैनात
फुल स्पैन गर्डर्स के उपयोग से पारंपरिक सेगमेंटल विधियों की तुलना में निर्माण 10 गुना तेजी से आगे बढ़ सकता है। तेजी से निर्माण कार्य में सहयोग के लिए एनएचएसआरसीएल स्ट्रैडल कैरियर, ब्रिज लांचिंग गैंट्री और गर्डर ट्रांसपोर्टर जैसी विशेष स्वदेशी भारी मशीनरी तैनात कर रहा है।