नोएडा में नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूरे शहर में उत्सव का माहौल
जागरण संवाददाता, नोएडा। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मंदिरों में कलश स्थापना की गई। कलश पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह छह से आठ बजे के शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी को लाल चुनरी चढ़ाने मंदिरों में पहुंचे।